नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम अक्टूबर में मालदीव में होने वाली सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना पहला मुकाबला तीन अक्टूबर को बांग्लादेश से खेलेगी। भारतीय टीम इसके बाद राउंड रोबिन लीग मैचों में श्रीलंका से छह अक्टूबर, नेपाल से आठ अक्टूबर और मेजबान मालदीव से 11 अक्टूबर को खेलेगी इस चैंपियनशिप में राउंड रोबिन लीग के बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 13 अक्टूबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत एक अक्टूबर को होगी। पहले दिन मालदीव और नेपाल तथा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच होंगे। हाल के दिनों में जिस प्रकार भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है उसको देखते हुए टीम को इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इससे पहले साल 2018 के सैफ खेलों में भारतीय टीम उपविजेता रही थी।