चेन्नई। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु की कप्तानी करेंगे। वहीं ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। टीम को हालांकि अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन की कमी खलेगी। यह तीनों ही अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पूर्व कप्तान एस वासुदेवन की अगुआई वाली राज्य की सीनियर चयन समिति ने कोरोना महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है। तेज गेंदबाज अश्विन क्राइस्ट की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा संदीप वारियर भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। टीम में स्पिनर एम अश्विन, आर साई किशोर और एम सिद्धार्थ भी शामिल हैं। तमिलनाडु को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है।
टीम इस प्रकार है: दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, एम शाहरूख खान, सी हरि निशांत, केबी अरूण कार्तिक, प्रदोष रंजन पॉल, एन जगदीशन, अश्विन क्राइस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, जे कौशिक, आर सोनू यादव, एम अश्विन, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सूर्यप्रकाश और आरएस जगन्नाथ श्रीनिवास।

#gajrak

Previous articleकुश्ती रैंकिंग सीरीज का पहला मुकाबला इटली में होगा
Next article फ्री गोल्फ ट्रिप चाहती हैं गोल्फर पेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here