मदरलैंड संवाददाता, जीरादेई(सीवान)
जीरादेई(सीवान) कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए जीरादेई प्रखण्ड के छोटका मांझा के सजना गांव के ग्रामीणों के द्वारा आपस में चंदा लगाकर पूरे गांव में सेनेटाइज़र का छिड़काव कराया गया। ग्रामीण रामायण तिवारी ने बताया कि मनुष्य को सबसे पहले अपनी सुरक्षा करनी चाहिए।प्रशासन के उपेक्षा के चलते ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा, जो कि सराहनीय है।भाजपा नेता ने बताया कि गावँ के लोगों का यह समहुक प्रयास प्रेरणा योग्य है। जिसे संम्पन लोगो के मन मे गरीबों और मजदूर बर्ग के लोगों के प्रति प्रेम का संचार कायम करेगा। इस तरह के प्रयास से राज्य और देश मजबूत होगा।