मदरलैंड संवाददाता , सोनवर्षा , सहरसा
आखिरकार अन्य प्रदेशों से आने वाले कोरोना पाँजिटिव मरिजों ने सोनबरसा राज को भी अपने चपेट में ले लिया। बीते 6 मई को महाराष्ट्र के नंदुरबार स्थित मदरसा से क्षेत्र में आए आठ छात्रों में शाहमौरा के एक छात्र का जांच रिपोर्ट पाँजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा रविवार दोपहर उसे कोविड 19 एमंबुलैस से सहरसा स्थित कर्पूरी छात्रावास के आईशोलेशन केंद्र भेज दिया गया है। उसके बाद प्रशासन ने शाहमौरा गांव के चारों दिशाओं में तीन किलोमीटर के क्षेत्र की घेरा बंदी कर सील कर दिया गया है । जबकि शाहमौरा में लगभग छह सौ घरों को सेनेटाइज करने के साथ घर घर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं पाँजिटिव छात्र के साथ ट्रेन पर नंदूरबार से आए सात अन्यों में शाहमौरा के तीन अन्य, साहपुर के एक ,सोहा पंचायत स्थित हरिखंड के एक, रघुनाथपुर के एक तथा लगमा पंचायत स्थित सिर्रही के एक छात्र को सहरसा स्थित लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के आईशोलेशन सेंटर पर 21 दिन के क्वारटाईन हेतु भेजने की अग्रतर कारवाई की जा रही है।