46500 रुपए से नीचे आकर संभला
मुंबई। वै‎श्विक स्तर पर बहुमू्ल्य धातुओं की कीमत में गिरावट से स्थानीय बाजार में सोना गिरावट के साथ खुला और इसका भाव 46500 रुपए से नीचे आ गया, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना गुरुवार को 99 रुपए की गिरावट के साथ खुला। सुबह साढ़े 11 बजे यह 95 रुपये की तेजी के साथ 46617 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 46617 रुपए का उच्चतम और 46423 रुपए का न्यूनतम स्तर छू लिया। जून डिलीवरी वाला सोना भी 37 रुपए की तेजी के साथ 46714 रुपए पर चल रहा था। इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी 982 रुपए की तेजी के साथ 70525 रुपए प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी। वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपए की विनिमय दर में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 148 रुपए की गिरावट के साथ 46,307 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,455 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 886 रुपए घटकर 68,676 रुपए प्रति किलो रह गई जिसका पिछला बंद भाव 69,562 रुपए किलो था।

Previous articleसाक्षात्कार में सफल नहीं हो रहे तो सेल्फ एनालिसिस करें
Next articleअरूण कुमार ने अल्ट्रा-मैराथन रेस पूरी कर रिकार्ड बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here