बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के संबंधों पर विचार विमर्श किया गया। इससे पहले शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि, पीएम मोदी ने भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारत-बांग्लादेश संबंधों की मजबूती पर जोर..
रविश कुमार ने आगे कहा कि दोनों शीर्ष नेताओं ने भारत-बांग्लादेश संबंधों की मजबूती का अनुकरण करते हुए 10 दिनों में दूसरी दफा मुलाकात की है। इससे पहले शनिवार सुबह शेख हसीना ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात पर रवीश कुमार ने कहा कि आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। डॉ. जयशंकर ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ गर्मजोशी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत के बांग्लादेश के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर फिर बल दिया।

LPG की आपूर्ति के लिए करार..
भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और संपर्क, विकास सहयोग और दोनों देशों की आवाम को जोड़ने, संस्कृति और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। बांग्लादेश से भारत के पूर्वोत्तर में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) की आपूर्ति के लिए एक और करार पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

Previous articleविंग कमांडर अभिनंदन की 51 स्क्वॉड्रन होगी सम्मानित…
Next articleभवानीपुर: सुपौली में माता के 150 साल पुराने मंदिर में होगा नवमीं मेले का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here