मदरलैंड संवाददाता,
भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ पटना के कंकड़बाग थाना में मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ट्वीट के जरिए पीएम केयर फंड में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। इस बाबत कंकड़बाग थाने में केस संख्या 348/2020 में 504, 505( 1बी) 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोलती रही है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तमाम नेता पीएम केयर फंड को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।