केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर लोगों को भ्रमित कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सोनिया गांधी अनुचित तरीके से CAA की तुलना NRC से कर रही हैं, जिसका मसौदा भी अभी तक तैयार नहीं हुआ है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों को पहले कानून पढ़ना चाहिए और आवश्यकता पड़े तो उन्हें स्पष्टीकरण मांगना चाहिए।

एनआरसी का मसौदा अबतक तैयार नहीं हुआ..
निर्मला सीतारमण ने कहा है कि लोगों को उनसे बचकर रहना चाहिए जो हिंसा और डर फैला कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मैं भारत के सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि वे इस भ्रम और डर की स्थिति में नहीं पड़ें। कांग्रेस, तृणमूल और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ ही लेफ्ट पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को आपस में जोड़कर खौफ पैदा कर रही हैं जबकि एनआरसी का मसौदा भी अबतक तैयार भी नहीं हुआ है।

इस कानून का किसी भारतीय नागरिक से कोई संबंध नहीं…
सीतारमण ने कहा कि वे देश के हर नागरिक से अपील करती हैं कि मायूस हो चुकी कांग्रेस, टीएमसी, आप और वाम दल जो कर रहे हैं, उससे आप लोग प्रभावित ना हों। निर्मला ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी भारतीय की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि इस कानून का किसी भारतीय नागरिक से कोई संबंध नहीं है।

Previous articleफीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर बेल्जियम टीम…
Next articleNSA अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से की मुलाकात, सीमा विवाद सुलझाने को लेकर होगी वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here