मुंबई। दिवंगत विनोद मेहरा की बेटी सोनिया ने बॉलीवुड छोड़ने की खबर को अफवाह बताया है। उनका कहना है ‎कि मुझे नहीं पता कि किसने ये फैसला लिया कि मैं अब बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं और किसने ये खबर उड़ाई, लेकिन ये खबर सरासर गलत है। सोनिया ने कहा कि “मैं दुबई शिफ्ट हुई हूं, क्योंकि यह लंदन, इंडिया और केन्या के बीच में है। मैं अक्सर लंदन और केन्या जाती हूं। ये मेरे बचपन की यादें हैं। साल 2007 में “विक्टोरिया नं 2003” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनिया ने कहा, कि मैं हर चीज जो मुझे मिली उसके लिए आभारी हूं और आगे भी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने में इंटरेस्टेड हूं। मैं किसी भी भाषा की फिल्मों में काम करुंगी और इसको लेकर कुछ डायरेक्टर्स के साथ मेरी बात चल रही है।

हालां‎कि, सोनिया ने अपनी सगाई की बात पर हामी

मैं एक स्टार की नहीं, एक कलाकार के रूप में काम कर खुश हूं।” हालां‎कि, सोनिया ने अपनी सगाई की बात पर हामी भर दी। उन्होंने कहा ‎कि “हां हमारी सगाई हो गई है, लेकिन मैनें इंडस्ट्री नहीं छोड़ी है।”
सोनिया ने बताया हम 7 साल से साथ हैं और करीब एक साल पहले एंगेजमेंट भी कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं। कुणाल के बारे में बात करते हुए सोनिया ने कहा कि वह मुंबई से ही है, लेकिन 13 साल से दुबई में रहते हैं। बता दें विनोद मेहरा के निधन के बाद से सोनिया उनके नाना-नानी के यहां केन्या में थीं। सोनिया की पढ़ाई केन्या और लंदन में हुई है। बता दें ‎कि सोनिया ने 8 साल की उम्र में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। इस दौरान लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट्स के एक्टिंग एग्जामिनेशन में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला था। 17 साल की उम्र में वो मुंबई आ गईं और अनुपम खेर के इंस्टीट्यूट एक्टर प्रीपेयर्स से 3 महीने का कोर्स किया।

#Savegajraj

Previous articleपार्टी में दोस्तों के संग डांस करते हुई गिरी जेनेलिया डिसूजा, वी‎डियो वायरल
Next articleसौ से ज्यादा क्षेत्रों में नहीं आएगा कल पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here