चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस पार्टी की कलह पर विराम की चर्चाओं के बीच सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद सिंह ने किशोर के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सूत्रों ने कहा कि किशोर इस बात पर अडिग हैं कि वह अब किसी नेता के लिए रणनीति बनाने का काम नहीं करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार किशोर के एक करीबी सूत्र ने कहा, अगर वह मुख्यमंत्री से मिले हैं तो क्या होगा? सीएम उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। वह मिलना चाहते थे और किशोर दिल्ली में थे। इसलिए, वह उनसे मिले। सूत्र ने कहा किशोर ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि उन्होंने यह काम छोड़ दिया है। वह अब भी अपनी बात पर दृढ़ हैं। कई विधायक इस बात के विरोध में हैं कि किशोर को पार्टी की रणनीति बनाने की जिम्मेदारी दी जाए। हालांकि सीएम का खेमा यह चाहता है कि किशोर, अमरिंदर के साथ काम करें। पार्टी के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा किशोर परसेप्शन यानी धारणा बनाने के खेल में माहिर हैं। वह अगर सीएम के साथ दिखते हैं तो यह संदेश जाएगा कि मुख्यमंत्री की स्थिति मजबूत है और उनके लिए सिद्धू से मिल रही चुनौती मायने नहीं रखती।’

Previous articleएसीबी को मिली केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के वॉइस सैंपल लेने की अनुमति -विधायक खरीद फरोख्त मामला: कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त किया
Next articleरेप केस में विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस के खिलाफ दर्ज होगा केस, कोर्ट ने दिए आदेश -महिला ने विधायक और उनके कुछ साथियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज न होने की याचिका दी थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here