मदरलैण्ड /गया/रवीन्द्र सिन्हा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने 05 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण हेतु आयोजित भूमि पूजन एवम् शिलान्यास कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी , सभी प्रमुख दलों के अध्यक्ष, सभी राज्यो के मुख्यमंत्री एवम् सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस राज्य सभा सदस्य गौरव गोगोई जी को भी आमंत्रित करने की मांग आयोजन समिति से किया है।
प्रो मिठू ने कहा कि भूमि पूजन सह शिलान्यास समारोह में देश के प्रधानमंत्री, भाजपा के नेतागण, साधु संत, उद्योगपति, सहित कुल 600 लोगो को आमन्त्रित किया जा रहा है।
प्रो मिठू ने बिहार के भगवान राम ,माता सीता, एवम् रामायण से जुड़े स्थानों सीतामढ़ी, दरभंगा, गया का सीताकुंड मन्दिर, एवम् बक्सर के पवित्र जल एवम् मिट्टी को भी जरूर शामिल करने की मांग भी किया है।
प्रो मिठू ने कहा कि आज सम्पूर्ण देशवासी माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर निर्माण का स्वागत कर रहा है, चाहे वो किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों,सभी धर्मो को मानने वाले लोग क्यों न हो ?