मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। थावे प्रखंड के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर को कोरोना महामारी के कारण हुए,लॉंकडाउन में मंदिर का पट बन्द कर दिया गया था।अनलाँक के बाद दुर्गा मंदिर का पट लगभग ढाई माह बाद सोमवार को खुला। पहले दिन पूरा मंदिर परिसर में सनाटा छाया रहा। पहले दिन ही बहुत ही कम संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुचे।मंदिर के सभी पुजारी मंदिर के बाहर श्रद्धलुओं को इंतजार करते नजर आए।मंदिर परिसर सुबह चार बजे खोलने के पहले शताक्षी संस्थान द्वारा पूरा मंदिर परिसर से लेकर दुर्गा जी का प्रतिमा को भी सैनिटाइज किया गया। जबकि विभागीय आदेश के आलोक मे एक साथ 5 श्रद्धालु 6 फिट के दूरी से ही पूजा अर्चना करेंगे। 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिला के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी ।मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार पर पुलिस जवांनो की तैनाती की गई है।जो बिना मास्क पहने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश नही करने दे रहे थे।मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए ही प्रवेश करने को कहा गया है। साथ ही श्रद्धालु छह फीट के दूरी बनाकर पूजा करें।तथा सभी मंदिर के पुजारी मास्क, एवं सेन्टाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।मुख्य पुजारी ने बताया कि पूरी सतर्कता के साथ मा दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है।एवं हर घण्टे मंदिर परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है।