मदरलैंड संवाददाता,
सिसवन(सीवान) ।सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना पंचायत के मुखिया के गलत कार्यों को विरोध करना ग्रामीणों को उस समय महंगा पड़ गया जब मुखिया ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर ग्रामीणों की जमकर लाठी-डंडों से धुनाई कर डाली। घटना के संबंध में घायल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बघौना के मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ मौला सिंह द्वारा पंचायत में गलत कार्य कराए जा रहे है। जिसका हमलोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध किया जा रहा था।विरोध किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर मुखिया पुत्र द्वारा चैटिंग के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की गई थी।जिस को लेकर हमलोगों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। थाना में दिए गए आवेदन से गुस्साए मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ मौला सिंह ने बुधवार की शाम अपने गुर्गों के साथ दरवाजे पर आए और गाली गलौज करते हुए सोशल मीडिया पर विरोध नही करने की बात कहीं तथा हमलोगों के द्वारा गाली गलौज का विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमलोगो को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से कई लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी तरफ मुखिया ने बताया कि गांव के ही सोनू कुमार सिंह नाम के एक युवक द्वारा मुखिया को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला गया था तथा माना करने के बाद वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। जिस में मेरे चाचा और भतीजे को काफी चोट आई है। गौरतलब हो कि बघौना पंचायत में सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप यह सिलसिला देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया तथा दोनों तरफ से आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए।घायलों मे
राजीव कुमार सिंह, अशोक सिंह, मनोज कुमार सिंह उर्फ पिंटू वहीं दूसरे पक्ष के केशव कुमार सिंह ,धनंजय सिंह बृजेश कुमार सिंह शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल कराया गया। इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है तथा पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।