बिनय कुमार मालवीय,
मदरलैंड संवाददाता, पटना
मदरलैंड संवाददाता, पटना
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हकीकत नहीं महज अफवाह है। गौरतलब है इस सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कोई जानकारी नहीं है। बिहार निर्वाचन आयोग जब कोई चुनाव की घोषणा करती है तो राजनीतिक दलों से सलाह लेने के बाद मीडिया कर्मियों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वायरल एक खबर ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। इस खबर में तारीखों की घोषणा के साथ-साथ यह भी कहा गया है कि किस दिन कौन क्षेत्र में चुनाव होंगे। इस तरह की वायरल खबर ने राजनीतिक हलके के लोगों को भी हैरत में डाल दिया है। इस खबर से ना सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता बल्कि आम आदमी के साथ साथ मीडिया कर्मी भी अचंभे हैं। इस मामले की हकीकत जानने के लिए जब मदरलैंड संवाददाता निर्वाचन आयोग गया तो मामला कुछ और ही निकला। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा यह खबर पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।