मदरलैंड संवाददाता, सीवान

  • यूपी के रास्ते बिहार में पशु तस्करी के लिए लाए जा रहे थे पशु
  • ग्रामीणों ने बिना अधिकारियों के अनुमति से घर ले गए सारे पशु
सीवान ।गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा चेक पोस्ट पर बुधवार की सुबह तस्करी के लिए ले जा रही पशुओं को ग्रामीणों ने बरामद किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोहगरा चेक पोस्ट पर पशुओं से लदी दो पिक अप को ग्रामीणों ने बरामद किया। जिस पर लदे 18 पशुओं को ग्रामीण बिना किसी अनुमति के अपने साथ लेकर चले गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष मनोरंजन कुमार और एएसआई राजेश कुमार ने इसकी गंभीरता से छानबीन शुरु कर दिया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि चेक पोस्ट पर तैनात जवानों की अनुमति के बाद ही हम लोग अपने अपने घर लेकर गए। जबकि वहां पर तैनात जवानों का कहना है कि बिना किसी अनुमति के ही ग्रामीण पिकअप पर लदे गायों को उतार ले गए। जबकि मौके की नजाकत को देखते हुए दोनों पिकअप के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। वही थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने सभी लोगों को बुलाकर उनका डिटेलस, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेकर गायों को उनके हवाले किया। वही पूरे क्षेत्र में चर्चा इस बात की है कि आखिर ग्रामीण किसकी अनुमति पर गायों को लेकर चले गए। जबकिं इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस का कहना है कि उनको चिन्हित करके गायों को दी गई है। और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि जिन लोगों को गाय दी गई है उनमें आला गुप्ता, रामविलास गोंड़, प्रेम गोंड, मिथिलेश कुमार, अवधेश गोंड़, राजू गिरी, मुन्ना सिंह, धर्मदेव प्रसाद शामिल हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पिकअप को थाने लाकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जबकि फरार दोनों पिकअप ड्राईवर के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस संबंध में एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी मिली है। पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। जबकि मेहरौना चेक पोस्ट से चलने वाले पशु तस्करी वहां सख्त चेकिंग और सीसीटीवी लगने के कारण बंद हो गई है। और पशु तस्कर सोहगरा को नया सेफ जोन बनाने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों की माने तो यूपी से आने वाले पशुओं को आसानी से बिहार की सीमा में प्रवेश करवा दिया जाता है।
Previous articleराजद नेता से जान-माल की सुरक्षा को ले अरण्डा मुखिया पति ने एसपी से लगाई गुहार
Next articleआंगनबाड़ी केंद्रों पर आरोग्य दिवस का हुआ आयोजन, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाया गया टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here