मदरलैंड संवाददाता सौरबाजार।
हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने बचाने को लेकर पूरे देश लॉक डाउन है प्रसाशन द्वारा अपील की जा रही कि सभी आदमी अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें भीड़ भाड़ में जाने से बचें।लेकिन सौरबाजार में सोशल डिस्टेंस लॉक डाउन का कोई असर नहीं देखी जा रही है। सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड कार्यालय सभा भवन में जहाँ आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एवं आशा ने अपने अपने क्षेत्रों के लोगों का रासनकार्ड बनाने हेतु जन्मप्रमाण पत्र खोजने में सोशल डिस्टेंस को ताक पर रख काम कर रही है। अब सवाल खड़ा होता है कि अगर शोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जाएगा तो हम कोरोना से कैसे जीत पाएंगे।