देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब कोरोना वायरस की चपेट में पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के मौजूद अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी भी आ गई है। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। खबरों के अनुसार, सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी और सास कोरोना संक्रमित पाई गई है।
खबरों के अनुसार, वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष की पत्नी और नृत्यांगना मोम गांगुली और सास को कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में सौरव से बात नहीं हो सकी है। स्नेहाशीष बंगाल की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस साल अभी तक आईपीएल का आयोजन नहीं हो सका है। इस साल आईपीएल का आयोजन होगा या नहीं इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।