न्यूयॉर्क। पूर्व चैंपियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस अपने ही देश की कोको गॉफ को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। विश्व की 66वें नंबर की खिलाड़ी स्टीफंस ने 21वीं वरीयता प्राप्त कोको को 6-4, 6-2 से हराया। वहीं जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका कोर्ट पर उतरे बिना ही तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं क्योंकि उनकी विरोधी खिलाड़ी ओल्गा डेनिलोविच बुखार के कारण मैच में नहीं उतर पायी। पूर्व चैंपियन सिमोना हालेप, गारबाइन मुगुरुजा और विक्टोरिया अजारेंका भी सीधे सेटों में जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गयी हैं।
स्टीफंस ने जीत के बाद कहा, ‘मुझे कोको के साथ खेलना पसंद है। मुझे लगता है कि सभी को पता है कि मुझे कोको पसंद है। मैच के बाद मैंने उसे कहा कि मैं उसे प्यार करती हूं। वह इतनी शानदार खिलाड़ी है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उसे तब से बड़ा होते और खेलते हुए देखा है जब वह सिर्फ आठ साल की थी।’ उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि उसका भविष्य शानदार है। मैच के दौरान भारी बारिश के कारण आर्थर ऐश स्टेडियम की छत को बंद किया गया था। स्टेडियम की छत के कोनों से पानी अंदर आ रहा था, जिसके कारण पुरुष वर्ग में केविन एंडरसन और डिएगो श्वार्टजमैन के बीच हुए मुकाबले को पहले सेट में 5-5 के स्कोर पर लगभग आधा घंटा रोकना पड़ा। यह मुकाबला दोबारा शुरू हुआ पर श्वार्टजमैन जब 7-6, 1-0 से आगे थे, तो इसे स्थगित कर दिया गया।

Previous articleवॉर्न की शीर्ष दस सूची में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं
Next articleविराट को अब भी है टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक का इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here