नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला महारत्न सीपीएसई स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के बैनर तले भारत की आजादी के 75वें वर्ष मानाने के उपलक्ष्य में अपने विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में कई प्रकार की गतिविधियों की शुरूआत की है। 12 अगस्त को, सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान के साथ इस समारोह की शुरुआत की गई, जिसमें राउरकेला हाउस में ‘बकुल’ का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। विभिन्न समूहों द्वारा एक साथ मिलकर सेक्टर-20 ग्राउंड के निकट पौधरोपण गतिविधियां चालाई गईं जिनमें वरिष्ठ नागरिक, विभिन्न सामुदायिक केंद्रों के योग समूह के सदस्यों, कोविड वॉरीअर्स, रोटरी क्लब के सदस्यों, सीआईएसएफ के जवानों और टाउन इंजीनियरिंग, टाउन सर्विसेज और सीएसआर के कर्मचारियों द्वारा भागीदारी की गई।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कंचन, कुमकुम, पटुली, कैसेलाटा और बकुल के लगभग 325 फूलों के पौधों को विभिन्न क्यारियों में लगाया गया। आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान पौधरोपण की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस बीच, इस्पात संयंत्र द्वारा आगे बढ़कर कर्मचारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्वपूर्ण 75वें वर्ष को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की श्रृंखला भी तैयार की गई है।