हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता वरुण धवन के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे वरुण धवन ने अपने अभिनय से अपने सभी फैंस का दिल जितने में सफल हुए है और वही यदि बात की जाए श्रद्धा कपूर की तो इनके अभिनय के चर्चे तो पूरे बॉलिवुड में किये जाते है फिलहाल श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ कहानी के साथ ही अपने डांस नंबर्स को लेकर चर्चा में है। इस समय दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।
इसके अलावा फिल्म के सॉन्ग ‘इल्लीगल वेपन 2.0’ वरुण और श्रद्धा ने कमाल का डांस किया गया है। वहीं,यदि बात की जाए फिल्म के प्रमोशन की तो इस फिल्म क्व प्रमोशन के लिए गुजरात पहुचें दोनों ऐक्टर्स ने होटल के रूम में इस गाने को रिक्रिऐट करने की कोशिश कर रहे थे। वही सॉन्ग ‘इल्लीगल वेपन 2.0’ में चल रहा था और वरुण और श्रद्धा इस पर डांस कर रहे थे। श्रद्धा गाने पर डांस स्टेप भूल गईं और फिर वरुण ने उन्हें प्रोत्साहित किया था।
इसके बाद वरुण ने गाने पर डांस किया। इसके अलावा, नोरा फतेही ने इसको कैमरे में कैद कर लिया। इसके अलावा वह श्रद्धा को चीयर कर रही थीं। वही रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनीं ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ‘एबीसीडी’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। एक तरफ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में प्रभुदेवा और नोरा फतेही प्रमुख भूमिका में हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ से टकराएगी।