लंढोरा। लंढोरा चौकी में तैनात एसआइ नितेश शर्मा के स्थानांतरण होने पर स्थानीय लंढौरा प्रैस क्लब के पत्रकरो व स्थानीय समाज सेवियो ने उन्हें ससम्मान विदाई दी। नफीस अहमद ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य अलग शैली का होता है। वह अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ कई कार्यों में लगे रहते है। सब इंस्पेक्टर नितेश शर्मा एक ईमानदार अच्छी छवि रखने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच जरूरत से ज्यादा मेहनत कर लोगों को पालन कराने में अपनी तत्परता दिखाई है। गो हत्या स्मैक जैसे कई माफियाओं पर अंकुश लगा कर अपराध को खत्म करने में पूरी भूमिका निभाई। लंढौरा चौकी के उनके 4 महीने के कार्यकाल में नितेश शर्मा ने जो नेक कार्य किए उसके लिए हमेशा याद किए जायेगे,उनको सफल कार्यकुशलता के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कर विदाई दी गई। इस अवसर पर भाजपा लंढोरा मंडल महामंत्री अशोक पांडेय, प्रेम गिरी पूर्व प्रधान, भाजपा नेता मांगेराम गौर, इंतजार, कांस्टेबल रोहित, कां. दिनेश,आदि उपस्थित थे।