पटना:-मदरलैंड वॉइस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बिहार में दैनिक समाचार पत्र मदरलैंड वॉइस का बिहार संस्करण का शुभारंभ मदरलैंड के सम्पादक संजय उपाध्याय एवम उप संपादक सरोज कुमार आचार्या के मौजूदगी में किया गया।इस मौके पे संपादक महोदय ने अपने बिहार के टीम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता को नए आयाम देने की जरूरत है, जिसमे मदरलैंड वॉइस अहम भूमिका निभाएगा।

उप सम्पादक महोदय ने कहा कि मदरलैंड वॉइस आने वाले समय मे बिहार में मिल का पत्थर साबित होगा।इस मौके पे बिहार के विभिन्न जिलों से आये जिला ब्यूरो ने कहा अपनी पूरी सामर्थ्यता के साथ मदरलैंड वॉइस को बिहार का नंबर एक समाचार पत्र बनाना ही उद्देश्य है।

Previous articleकेंद्र सरकार कश्मीर के अलावा जम्मू के मुद्दों पर भी ध्यान दें: तरनजीत सिंह टोनी
Next article31 अगस्त 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here