नई दिल्ली। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले 17 दिनों से इसकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है। ये अब तक की सबसे ज्यादा कीमतें हैं।
देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम शीर्ष पर चल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में नये साल की शुरुआत से ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हुआ है। वहीं डीजल 7.60 रुपये महंगा हुआ है। नए साल से अब तक 25 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में आज 16 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल के दाम 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 81.47 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के भाव 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 88.60 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.35 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। पेट्रोल के दाम 93.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.45 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं इसी प्रकार बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम पहले की ही तरह 94.22 रुपये प्रति लीटर और 86.37 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं।

Previous article16 मार्च 2021
Next articleपांच साल में 33 फीसदी कम हुआ भारत का हथियारों का आयात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here