बार्सीलोना। एटलेटिको मैड्रिड ने मार्कोस लॉरेंटे के गोल की बदौलत एल्शे को 1-0 को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। एल्शे के पास इंजरी टाइम में बराबरी हासिल करने का मौका लेकिन फिडेल शावेज पेनल्टी किक पर गोल दागने से चूक गए। रीयाल मैड्रिड ने भी एडेर मिलिशाओ और कासेमिरो के गोल की बदौलत ओसासुना को 2-0 से शिकस्त दी। इस जीत से एटलेटिको की टीम 34 मैचों में 76 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 74 अंक हैं।

Previous articleकोरोना को काबू करने के लिए लॉकडाउन पर विचार करे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट
Next articleसनराइजर्स ने विलियमसन को बनाया कप्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here