सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक टी-20 कप्तान मैथ्यू वेड ने सोमवार को कहा कि स्टीव स्मिथ को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाए तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। एरॉन फिंच के चोटिल होने के कारण वेड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली। स्मिथ को साल 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी।
वेड ने कहा, हमारे पास कई अच्छे अगुआ हैं। मुझे कप्तानी दी गई, लेकिन टीम में स्मिथ, मोइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपार अनुभव रखते हैं। हम आपस में बातचीत करके साथ काम करते हैं। वेड ने कहा,‘मैदान पर मैं अकेला नहीं होता। फिंच हमारा कप्तान है और हम मिलकर काम करते हैं। स्मिथ भी सलाह देते हैं, जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे। फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे। अपने बारे में उन्होंने कहा कि 2019 में टीम में वापसी के बाद वह बिल्कुल बदल गए हैं।

Previous articleयूईएफए चैंपियंस लीग में बार्सिलोना और युवेंटस में भिड़ंत आज
Next article पहले अभ्यास मैच में उमेश-अश्विन का उम्दा प्रदर्शन, ग्रीन का शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here