सिडनी । क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ का मानना है कि अगले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके देश का दौरा करेगी तो मैदान पर भारी संख्या में दर्शक रहेंगे। सीएसए में चल रही राजनीतिक अव्यवस्था के बीच ही सिमथ को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे में कोई बाधा नहीं आयेगी हालांकि सीएसए ने फरवरी-मार्च में होने वाली आस्ट्रेलिया श्रृंखला के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने से भी इस दौरे को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा कि हमारी नजरें ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली श्रृंखला पर टिकी हैं। उम्मीद करते हैं कि कोविड के साथ अगर सब कुछ सही हुआ तो कुछ दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल जाएगी और स्टेडियम भरे रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो टूर्नामेंट और अधिक रोमांचक होगा।

Previous article सरकारी स्कूलों में स्वच्छता और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराएंगे रैना
Next article बीबीएल में वापसी नहीं करेंगे वार्नर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here