मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया: नप सभापति सिकारिया ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को देखते हुए सफाईकर्मी भाई-बहनों के स्वास्थ्य परीक्षण मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। अब नप के सभी सफाईकर्मियों का नियमित वार्डवार स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रकोप से शहर को बचाने के लिये स्वच्छता के विशेष महायज्ञ के सूत्रधार सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित की जा रही है। चिकित्सा अधिकारियों की टीम द्वारा कराये जाने की व्यवस्था की गई है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अनिवार्य रूप से प्रत्येक सफाईकर्मी का स्वास्थ्य जांच क्रमवार वार्डवार किया जायेगा। इस चरण के स्वास्थ्य जांच के बाद भी कोरोना जैसे महामारी के विरुद्ध स्वच्छता अभियान में लगे सफाईकर्मियों में संक्रमण रोकने का अभियान जारी रहने तक सफाई कर्मियों की नियमित स्वास्थ्य जांच होता रहेगा। मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दूबे ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जारी इस लड़ाई में सफाईकर्मियों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी है। नप सभापति की इनके प्रति संवेदनशीलता अति प्रशंसनीय है। हमारी मेडिकल टीम नगर परिषद के एक – एक सफाईकर्मी का क्रमवार स्वास्थ्य जांच करेगी। सभापति ने बताया कि स्वास्थ्य जांच एवं शहर की सफाई के कार्यों में कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय की अहम भूमिका रही है। स्वास्थ्य जांच के मौके पर सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई निरीक्षक जुलुम साह मौजूद रहे।

Click & Subscribe

Previous articleनरकटियागंज के हुसैन ‘लॉक डाउन’ में धागा बेचते  फंसे मंदिर परिसर में।
Next article‘लॉक डाउन’ का उल्लंघन करने वालो पर होगी कानूनी कार्यवाही- एस डी पी ओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here