मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)

सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं के सहारे हो रहा है बिहार में कोरोना महामारी का सर्वेक्षण स्वास्थ्य विभाग ने एक थर्मा मिटर भी नही दिया है। एक तरफ जहाँ रोगियों को छुपाने का मामला सामने आ रही है वही ग्रामीण इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं सिर्फ घर घर जा कर सदस्यों का नाम उम्र और बुखार है या नहीं स्वास लेने में तकलीफ है या नही सिर्फ इतना ही पूछताछ कर एक रजिस्टर पर लिखा जा रहा है। बहुत से ग्रामीणों का कहना है कि क्या इन्ही व्यवस्था से बिहार कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने की बात करती है।
भला हो बिहार का यहाँ अगर अधिक संख्या में मरीज होगा तब क्या होगा और कैसे होगा। पब्लिक में कही न कही डर और दहशत का माहौल है लेकिन लोग अपने हिम्मत नहीं हार रहे है सभी डटे हुए हैं।

Click & Subscribe

Previous articleमढ़ौरा एसडीओ ने मशरक कोरोना आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी
Next articleआरटीआई कार्यकर्ता ने घर में धरना दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here