मदरलैण्ड/बेगूसराय
पिछले 9 फरवरी को स्विफ्ट कार की ठोकर से गंभीर रुप से जख्मी महिला की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि हो गयी. मृतक महिला दौलतपुर पंचायत के वार्ड छह निवासी मोहम्मद शब्बीर हुसैन की 66 वर्षीया पत्नी जरीना खातुन है. इस घटना में मृतका की पुत्रवधू नूरजहां खातून एवं 6 वर्षीय पोता मोहम्मद आदिल भी जख्मी हो गया था.इसके अलावे इस घटना में सागी पंचायत के वार्ड छह निवासी रामकरण महतो की पुत्री काजल कुमारी भी घायल हो गयी थी. बताते चले कि मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर गांव के समीप बेगूसराय से रोसड़ा की ओर तीव्र गति से जा रही स्विफ्ट गाड़ी सड़क के बगल में अपने दरवाजे के सामने बैठे इन लोगों को ठोकर मार दिया था.महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के तीनों पुत्रों मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शमीम एवं मोहम्मद कलीम तथा पांच पुत्रियों जैनुल खातुन, ऐनुल खातुन, सोनी खातुन, अफसाना खातुन, रुकसाना खातुन का रो रोकर हाल बुरा है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष सुदीश राम, एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.महिला की मौत की खबर सुनते ही दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, माकपा अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाह, शंभू सुमन ठाकुर, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी, समाजसेवी ललन कुमार सिन्हा, सहदेव चौधरी, संतोष कुमार दास, गोपाल पासवान आदि ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.