नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी मारुति सुजुकी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन वर्जन कुछ वक्त पहले लॉन्च किया था। यहां हम स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन के बारे में आपको बता रहे हैं। यह वर्जन स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आता है। कंपनी ने इस कार का लिमिटेड एडिशन स्टाइलिश लुक्स के साथ लॉन्च किया है। कार में लो स्लंग स्टांस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कार में ऑल ब्लैक फिनिश का इस्तेमाल किया है। ब्लैक फिनिश ग्रिल तक इस्तेमाल की गई है जिससे इस एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी लगता है। इस कार में कोई मेकैनिल बदलाव कंपनी ने नहीं किया है। इस एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।
कार के लुक को और इंप्रेसिव बनाने के लिए कंपनी ने कार ब्लैक बॉडी किट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने एयरोडायनैमिक स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर, ऑल ब्लैक गार्निश ग्रिल, टेल लैंप और फॉग लैम्प दिए गए हैं। मारुति की यह कार भारत की सबसे पॉप्युलर हैचबैक में से एक है जिसे बड़ी संख्या में लोग खरीदते हैं। स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा बोल्ड और डायनैमिक लुक के साथ आता है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने ऑल ब्लैक डॉमिनेंट थीम का इस्तेमाल किया है।

Previous article नए साल में लांच होगी टाटा मोटर्स की दो नई कारें -जनवरी में ही हो जाएंगी लॉन्च
Next article सैमसंग गैलेक्सी ए72 जल्दी होगा लांच -फोन के कुछ फीचर्स भी आए सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here