मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नगर के चौधरी पैलेस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रवासी श्रमिकों के सेवार्थ लगे इस शिविर में कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस चेयरमैन जगदीश प्रसाद केशान व मुख्य आयोजक मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बेतिया की अध्यक्ष वीणा चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में सभी लोग प्रभावित हुए हैं। प्रवासी श्रमिक इस मुश्किल घड़ी का सामना कर अपने घर पहुँचे हैं। यह शिविर उनके सेवार्थ समर्पित है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. के.एम.पी.पर्वे ने कहा कि रक्तदान के लिए महिलाओं का आगे आना प्रशंसनीय व अनुकरणीय पहल है। अठारह वर्षीय कनिष्क केशान का पहला रक्तदान सराहनीय है। शिविर में मुख्य सहयोगी की भूमिका निभा रहे रक्तदान समूह, मारवाड़ी युवा मंच, इनरव्हील क्लब व रोटरी क्लब का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, डॉ. रमेश चन्द्रा, डॉ. सुधा चन्द्रा, डॉ. इंतेसारुल हक, गोविंद अग्रवाल, पूनम झुनझुनवाला, आशा कायां, गीता केशान, नीलम केशान, सोनू अग्रवाल, अर्पित केशान, मोहित झुनझुनवाला, रचित केशान, आशीष उदयपुरिया, मनीष पोद्दार, ब्लड बैंक टीम के जीत बंधन, तबरेज अख्तर, मणिशंकर, मो. बदरुज्जमां आदि उपस्थित थे। शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन, थर्मल स्कैनिंग, हैण्ड सैनिटाईजिंग आदि कार्यों में रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य क्षितिज व्यास, स्वयंसेवक इमरान कुरैशी व विकास कुमार का सक्रिय सहयोग रहा।

Previous articleअतिक्रमण आवागमन से लेकर शहर की सुचारू जलनिकासी में भी सबसे बड़ी बाधा: गरिमा
Next articleयुवती के साथ अश्लील बातें करने का आडियो हुआ वायरल,रंगीन मिजाज वाले दारोगा जी हुये सस्पेंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here