मदरलैंड संवाददाता,
प्रखण्ड क्षेत्र के रतनमाला पंचायत के वार्ड 13 अहीर टोली छौरहिया में मंगलवार के दिन ग्रामीणों ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।मुख्य सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी।ग्रामवासियों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई महीनों से है।चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते है और अस्वासन देकर चले जाते है की सड़क बन जायेगा पर चुनाव बीतने के बाद कोई पूछने तक नही आता है।ग्रामीणों का कहना है कि अभी बरसात भी नही शुरू हुई है हल्की बारिश में ही सड़क जलमग्न हो गया है पानी के जलजमाव के चलते गन्दा पानी से कई गम्भीर बीमारी होने की खतरा बना रहता है।इस सड़क के बदहाली से लगभग दो हजार के आबादी के लोग परेशान है।यही सड़क मात्र गांव से निकलने का सड़क है जिससे काफी परेशानी हो रही है।इस प्रदर्शन करने वालों में किशोर यादव, रमेश यादव, सुरेश यादव, असगर मियां, शिवनाथ यादव, प्रदीप यादव नागिन्दर यादव आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।