मदरलैंड संवाददाता, ग्वालपाड़ा मधेपुरा।
ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत टेमा भेला पंचायत स्थित वार्ड संख्या-4 में घर के गंदे पानी को सड़क पर बहाने से स्थानीय लोग परेशान हैं।लंबे वक्त तक घरो से निकलने वाला गंदा पानी सड़को पर जमा रहता है।सड़को पर घुटने भर पानी जमा रहता है। पैदल निकल पाना लोगो के लिए बेहद मुश्किल होता है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी से फिसलन हो गई है। प्रायः लोग सड़क पर फिसल कर घायल हो रहे हैं। वही ग्रामीणो ने बताया कि कई बार यहां के जनप्रतिनिधि से इस समस्या के बारे में शिकायत भी किया गया। लेकिन इस समस्या को जनप्रतिनिधि के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। सड़क पर बह रहे घर का गंदा पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोई जनप्रतिनिधि तत्पर नहीं है। ग्रामीण गंदे पानी से होकर आने जाने को विवश हैं। सड़क पर गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। घर के गंदे पानी सड़क पर जमा रहने से ज्यादा मच्छर पनप रहे हैं। शाम होने से पहले ही मच्छरों का आवागवन तेज हो जाता है। स्थानीय लोगो को मच्छर के काटने से काला जार, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारी का शिकार होने का डर सता रहा हैं। घर से निकलने वाला गंदा पानी के दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर पानी की समस्या यहां के लोगो के लिए नासूर बन गया है। कुछ लोगो के घर का गंदा पानी सरक पर फैला रहता है। वही स्थानीय निवासी मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि मुख्य रूप से 4 लोगो के घर का गन्दा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। जिनके घर का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। कई बार घर का गंदा पानी सड़क पर बहाने से मना करने पर ये लोग गाली गलौज करने पर उतारू हो जाते हैं। वही इस बारे में चंदेश्वरी मेहता से बात किया तो उन्होंने बताया कि हम लोगो को घुटने भर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।जिससे हम लोगो को भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।इसलिए आप लोग अपने घर के गंदे पानी को सड़क पर बहाने से रोके। पर ये लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं है । और अभी तक गंदे पानी को सड़क पर बहा रहे हैं। कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि मुखिया से शिकायत किया हूँ। लेकिन इस बात पर कोई प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहें हैं। वही निवासी ने बताया कि घर का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। यह स्थिति एक दो दिन कि नहीं बल्कि सालो भर की है। इससे गांव के लोगो को आवागमन की समस्या झेलनी पड़ रही है। लगातार घर के गंदे पानी के बहने से सड़क गड्ढ़े में तब्दील हो गई है। जिससे आने जाने वाले गिरकर घायल हो रहे हैं। वही इस बात को लेकर वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में कई लोगो ने शिकायत की है। तो जनता के शिकायत पर उन्होंने चारो से घर के गंदे पानी को सड़क पर जाने से रोकने को कहा। लेकिन ये लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं हुए। और उन्होंने कहा कि जो होगा देखा जाएगा । लेकिन हम लोग पानी को नहीं रोकेंगे। वही आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि घर का गंदा पानी सड़क पर जमा रहने से लोगों मे मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां फैलने का डर बना है। समय रहते अगर इस समस्या का हल नही निकाला गया । तो वह समय दूर नहीं जब यहां के लोगो मे मच्छरों के काटने से कालाजार, मलेरिया व चिकन गुनिया जैसी बीमारी से घर घर के लोग ग्रषित होंगे।