• गवालपुछरी व मधुबनी गाँव के लोगो को कच्ची सड़क से मिलेगी  मुक्ति

मदरलैण्ड/अररिया

नरपतगंज सोनापुर पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग से दो सड़कों का निर्माण किया जाएंगा। जिसका टेंडर प्रक्रिया के लिए सर्वे किया गया हैं। जिसमे चकोड़वा घाट से गवालपुछरी गाँव एवं सैनिक रोड़ चकोड़वा से मधुबनी गाँव तक।

सर्वे कर रहें ग्रामीण कार्य विभाग के जेई राहुल कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर कच्ची सड़क का सर्वे किया जा रहा हैं। जल्द ही टेंडरींग का कार्य पुरा हो जाने के बाद सड़क निर्माण कराने का कार्य शुरू करा दिया जाएंगा। सड़क बनाने के लिए किए जा रहें सर्वे से लोग उत्साहित  हैं। लोगों का कहना हैं कि आजादी के बाद अब लग रहा हैं वे भी पक्की सड़क से घर जा सकेंगें। लोगों ने बताया कि पक्की सड़क के अभाव में लोग बरसात के दिनों में घर में कैद हो जातें हैं। किचड़ के कारण घर से निकल कर बजार तक नही पहुंच पाना सबसे बड़ी परेशानी हैं।वही किसी मरीज को मुख्य सड़क पर ले जाने के लिए पहले खाट का इस्तेमाल करते हैं। फिर मुख्य सड़क से वाहन पर मरीज को लेकर हॉस्पिटल पहुंचते हैं। बताते चले कि इन गांवों तक सड़क निर्माण हेतु सर्वे करवाने में   पत्रकार सह सोशल एक्टिविस्ट रोहित कुमार का बड़ा योगदान रहा हैं,उन्होंने पत्राचार के माध्यम से पीएमओ से लेकर सीएमओ तथा लोक शिकायत निवाकरण में स्वयं परिवादी बन कर समस्या की समाधान के लिए परिवाद दर्ज कर कार्रवाही करवाई हैं।  वही पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि नीरज यादव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद अबतक  गवालपुछरी और मधुबनी गाँव तक जाने के लिए सड़क नही बना । हम  बहुत आभारी है जेई साहब का जो स्वयं इन सुदूर गाँवो का निरीक्षण कर सड़क निर्माण के लिए सर्वे करने का कार्य किए हैं।

Previous articleगाय के हमले से वृद्ध महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Next articleराजकीय श्रावणी मेला, 2022 के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित बनाये रखने का उपायुक्त ने दिया निर्देश.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here