मदरलैंड संवाददाता, मशरक (सारण)

मशरक (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के पति पत्नी की शुक्रवार देर रात नवगछिया एन एच 31 के खरीक चौक बाबा ट्रांसपोर्ट के समीप तेज रफ्तार से आ रही दो ट्रकों की भिड़ंत में मौत हो गई। मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई। गांव में खबर पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि वे झारखंड में रहकर व्यवसाय करते हैं और उसी सिलसिले में ट्रक से पटना आ रहे थे देर रात भागलपुर जिले के नवगछिया में खरीक थाना क्षेत्र के एन एच- 31 के समीप सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।जिसमे मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी जलेश्वर पांडेय के छोटे बेटे चालीस वर्षीय गोपाल पांडे व उषा देवी पति पत्नी की मौत हो गई। मृतक दंपति की मौत की खबर सुनकर गांव में माहौल गमगीन हो गया है। मृतक दंपति को एक आठ साल का लड़का और छह साल की लड़की है।

Click & Subscribe

Previous articleबगहा एसपी के आदेश पर लॉक डाउन को बढ़ी चौकसी, सघन वाहन जांच अभियान
Next articleएयरफोर्स ने कोरोना वारियर्स पर किया फूलों की वर्षा, आईजीआईएमएस में इंतजार करते रह गए कोरोना वारियर्स 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here