मदरलैंड संवाददाता,

गया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सिपाही के पद पर तैनात सीआरपीएफ के जवान संतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से गया हवाई अड्डा पहुंचा। गया हवाई अड्डे पर सीआरपीएफ के जवानों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के कई अधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग द्वारा औरंगाबाद जिले के देवहरा स्थित उनके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ निशित कुमार कोबरा कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट राजेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी वरुण कुमार डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट अंबर घोष सहायक कमांडेंट डॉ विनय कुमार वर्मा के अलावे गया जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट बलवंत कुमार सिंह सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी पियूष कुमार, सुरक्षा अधिकारी सुधांश कुमार सहित विभिन्न अधिकारियों एवं जवानों ने अंतिम सलामी दी। बता दें कि 2017 में गया जिला में कोबरा 205 में पोस्टिंग थी।
इस मौके पर सीआरपीएफ आईजी राजकुमार ने कहा कि संतोष कुमार मिश्रा सीआरपीएफ 92 बटालियन के सिपाही के पद पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में तैनाती थे। पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों द्वारा हमला किया गया। जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए। उसमें एक औरंगाबाद जिला के देवहरा निवासी संतोष कुमार मिश्रा भी शामिल थे। आज उनका पार्थिव शरीर गया हवाईअड्डा पहुंचा है। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया हैं।

Click & Subscribe

Previous articleजम्मू कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर पायी बड़ी सफलता
Next articleग्रामीण महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को सस्ते मूल्य पर मिलेगी सेनेटरी पैड, डीएम ने किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here