रुड़की। उर्जा आरक्षित एसोसिएशन भवन रुड़की रामनगर में उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारिणी ने केक काटकर संगठन का 10वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन करते हुए फर्जी पदाधिकारियों के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने का निर्णय लिया। साथ ही बैठक में सभी सदस्यों ने प्रबंध निदेशक द्वारा संविदा कर्मचारियों के संबंध में लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने तथा हड़ताल में भाग ना लेने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार राजीव कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, अनुज चौहान, उप कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, सह सचिव जसवंत सैनी, कार्यकारणी सदस्य शहजाद अली, प्रदीप चौधरी, नीरज मलिक, वीरेंद्र सैनी, मंसूर अली, अंकुर जैन, हरीश कुमार, विजय धीमान, पवन कुमार, इंद्रजीत, अजय कुमार, पंकज सैनी, संतोष सैनी आदि कर्मचारी मौजूद रहे!