मदरलैंड संवाददाता,
अररिया। पान दुकानदार हुई हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, अररिया पुलिस ने पिस्टल के साथ दो हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार कीया है।
पुलिस अधीक्षक धूरत शायली ने बताया कि फारबिसगंज के रामपुर चौक के निकट शुक्रवार की देर रात हुई पान दुकानदार की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वह शनिवार को नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात्रि रामपुर चौक के समीप समीरूद्दीन पान की दुकान बंद घर जा रहा था। रास्ते में दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। हत्या मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी फारबिसगंज मनोज कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरोपित सहित दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपीयो में पंकज साह के पास से पुलिस ने 7.6एम एम का पिस्टल, तीन मैगजीन एवं 60 राउड गोली व घटना में प्रयुक्त की गयी, बाइक को भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित पंकज जोगबनी दक्षिण महेश्वरी का रहने वाला है एवं हाजीगंज निवासी मो. डब्बू है। इस संबंध में एसपी ने बताया पुलिस ने जोगबनी में आरोपित के घर पर छापेमारी किया लेकिन पुलिस को देखते ही वह घर से पीछे के रास्ते बाइक पर सवार हो भाग रहा था कि पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।तथा उसके बयान के आधार पर दूसरे आरोपी मो.डब्बू मुख्य आरोपित को महज दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि पैसे के लेन देन में समरूद्दीन की हत्या हुई है। दोनों आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास भी रहा है।