मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती पंचायत के भौरा गांव में घर में घुसकर महिला को थ्रीनट के बट से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर तीन लाख रुपए जेवर लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है । वहीं जख्मी महिला उषा देवी पति अरूण रजक ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन नामजद पांच अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि मेरे पति पुलिस सेवा में हैं । शुक्रवार की शाम मैं दरवाजे पर ही थी तभी मेरे परोस का बबलू आया और मेरे पुत्रों के साथ बातचीत कर रहा था तभी गांव का ही गुड्डू यादव अपने साथी बौआ कुमार , बासो कुमार और पांच अज्ञात के साथ चार मोटरसाइकिल से आकर मेरे घर के पास लगा दिया । तभी गुड्डू ने बबलू के मोबाइल पर फोन किया तो बबलू बोला मैं मनीष के घर पर चाय पी रहा है । तभी सभी मोटरसाइकिल से उतरकर मेरे घर में घुस गया और बबलू के साथ मारपीट करने लगा । जब मैं उसे रोकी तो थ्रीनट के बट से प्रहार कर मुझे भी जख्मी कर दिया और बोला जल्दी 50 हजार रुपए दो वरना बबलू को गोली मार देगें । मैं डर से उसे घर में रखा 10 हजार रुपए लाकर दे दिया पर वह नहीं माना  घर के घुसकर अलमारी गोदरेज से करीब तीन लाख रुपए के जेवर आभूषण लूट लिया और जाति सूचक बात कहते हुए बोला केश मुकदमा किया तो सारा परिवार को गोली मार देंगे । वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।

Click & Subscribe

 

Previous articleसिपाही की दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
Next articleप्रवासियों को घर में खाने क्वारेंटाइन सेंटर में बिना रोक घुमने की आजादी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here