मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर चल रहे वितरण व्यवस्था के मद्देनजर हथुआ अनुमंडल दंडाधिकारी अनिल कुमार रमण के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के अनेकों दुकानों की जांच की। जिसमें चमारीपटी पंचायत के लकड़ी चौबे पेनुला मिश्र सवनहां गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के यहां एसडीएम अनिल कुमार रमण पदाधिकारियों के टीम के साथ पहुंचे थे। जहां जांच के क्रम में वितरण व्यवस्था में शिकायत पाए जाने पर संबंधित दुकानों के डीलरों को पदाधिकारियों ने फटकार भी लगाया । जांच के दौरान अनुमण्डल दंडाधिकारी श्री रमण ने पत्रकारों को बताया कि वैश्विक महामारी का रूप ले लिया कोरोना वायरस के बिरूद्ध सरकार द्वारा मुफ्त प्रति यूनिट 05 किलो ग्राम चावल उपलब्ध कराया जाना है, जो बुधवार से शुरु कर दिया गया है । इसके अलावे डीलरो द्वारा पूर्व से वितरण किए जा रहे निर्धारित दर पर खाद्यान्न के अलावे अलग से प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल मुफ्त में उपभोक्ताओं के बीच उपलब्ध कराना है । इसमें शिकायत मिलने पर संबंधित डीलरो के विरुद्ध सख्त कर्रवाई की जाएगी। जांच टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी सीओ हेमन्त कुमार झा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अनेको अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे ।