नई दिल्ली। ब्लैकमेंलिंग से परेशान यमुनापार के डॉक्टर ने पुलिस को को शिकायत की है। डॉक्टर ने बताया कि वह प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रैजुएशन कर रहे हैं। फिलहाल घर से अलग किराए पर रहते हैं। मई में फेसबुक पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। लड़की ने वॉट्सऐप नंबर मांगा तो 12 मई को शेयर कर दिया। लड़की ने 13 मई को सेक्सी वी‎डियाकॉल के लिए जोर डाला। उन्होंने इनकार कर दिया। 14 मई की रात 10:59 बजे फिर ऐसे ही विडियो कॉल का ऑफर दिया तो डॉक्टर राजी हो गए। लड़की न्यूड होने लगी। डॉक्टर से भी प्राइवेट पार्ट्स दिखाने को कहा तो उन्होंने दिखा दिए। कुछ देर में मेसेज आया कि आपकी न्यूड विडियो बन चुकी है। पैसा नहीं दिया तो वायरल कर देंगे। जब ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं थमा तो डॉक्टर ने सेंट्रल दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मंडे को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डॉक्टर ने उस नंबर पर कॉल किया तो एक युवक बोल रहा था। वह कहने लगा कि 29000 खाते में नहीं नहीं दिए तो न्यूड वी‎डियावायरल कर दूंगा। डॉक्टर ने पैसे भेज दिए। फिर गर्ल चार्ज के नाम पर 16800, वी‎डियाडिलिट के नाम पर 26500 और धमकी देकर 29000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। डॉक्टर कुल 81300 रुपये दे चुके थे। लेकिन फिर वह सोशल मीडिया चार्ज के नाम पर 37500 रुपये मांगने लगा। डॉक्टर ने मना कर दिया। वह फेसबुक और यू-ट्यूब पर अपलोड के स्क्रीनशॉट भेजने लगा। नंबर ब्लॉक किया तो दूसरे नंबर से एक्स्टॉर्शन और ब्लैकमेलिंग की धमकी देने लगा। आखिरकार डॉक्टर ने हिम्मत कर सोमवार को पुलिस से शिकायत कर दी।

Previous articleलद्दाख में चीनी वायुसेना ने किया युद्धाभ्यास -भारतीय सेना अलर्ट…वायु सेना ने तैनात किया राफेल
Next articleमहिला ने लाखों रुपये चुराए, फिर जहरीला आई ड्रॉप डालकर दोस्त को मार डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here