नई दिल्ली। ट्विटर ने कहा कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट इसकारण बंद हुए हैं कि उन्होंने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की थी, जिससे उसके नियमों का उल्लंघन हुआ था। राहुल गांधी सहित कई कांग्रेसी नेताओं के अंकाउट पर कार्रवाई लोगों की निजता की रक्षा और सुरक्षा के लिए की गई। टविटर ने पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में नौ वर्षीय एक दलित बच्ची से कथित बलात्कार व उसकी हत्या की घटना के बाद उसके परिवार की तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर राहुल और कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर हैंडल बंद कर दिए है।
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भी बंद कर दिया गया। संपर्क करने पर, ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के नियमों को उसकी सेवा में सभी के लिए विवेकपूर्ण और निष्पक्ष रूप से लागू हैं। उन्होंने कहा, “हमने उन सैकड़ों ट्वीट पर तत्परता के साथ कार्रवाई की है,जिसमें एक ऐसी तस्वीर डाली गयी थी जो हमारे नियमों का उल्लंघन करती है और हम अपने विभिन्न प्रवर्तन विकल्पों के अनुरूप ऐसा करना जारी रख सकते हैं। एक खास तरह की निजी जानकारी में अन्य की तुलना में कहीं अधिक जोखिम होता है, और हमारा उद्देश्य हमेशा लोगों की निजता की रक्षा और उनकी सुरक्षा करना है।”
ट्विटर ने कहा कि उस राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा सोशल मीडिया मंच पर एक खास सामग्री को लेकर सतर्क किया गया था, जिसमें कथित यौन उत्पीड़न पीड़िता (बच्ची) के माता-पिता की पहचान का कथित तौर पर खुलासा हुआ था।

Previous articleमीर बाजार में आतंकियों ने किया सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला, मुठभेड़ जारी
Next articleराज्यसभा में सांसदों और मार्शल के बीच हुई धक्का-मुक्की का वीडियो आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here