मुंबई। हरियाणा की पॉपुलर सिंगर व डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपने फोटों और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट काफी छाया हुआ हैं। दरअसल, इस वीडियो में सपना के दो रुप नजर आ रहे हैं। एक तो अभी का और एक उस वक्त का जब सपना चौधरी स्टेज शो किया करती थीं। इस वीडियो में एक डायलॉग भी सुनाई दे रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, ‘ये अपुन का औकात है, इंसान को कभी अपना औकात नहीं भूलना चाहिए।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, ‘हम न भूले हैं और न भूलेंगे’।
बता दें, सपना चौधरी ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में नजर आई थीं। इस शो में जमकर सुर्खियां बटोरने वाली सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हॉट फोटो और वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे। ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने से पहले सपना सिर्फ हरियाणवी गाने में ही नजर आती थीं, लेकिन इस शो से मिली पॉपुलैरिटी के बाद वह हरियाणवी से लेकर पंजाबी, भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है। साथ ही अब उन्होंने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख लिया है।

Previous articleहर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं सारा, एक्ट्रेस का हर आउटफिट्स फैंस को आता है पसंद
Next articleRRR के पोस्ट-थिएट्रिकल डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here