नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी हयूंदै एक छोटी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार का नाम अभी तक सामने नहीं आया है पर इसे हयूंदै एएक्सआई कोडनेम दिया गया है। कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे।
अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है। यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है। कार के फ्रंट में प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है। कार के बंपर के निचले हिस्से में एलईडी डीआरएलएस इंटिग्रेट किए गए हैं। लेड टेल लैम्प में ट्राइएंगुलर पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। टर्न अराउंड इंडिकेटर को सिंगल राउंड लैंप की तरह डिजाइन किया गया है। ह्यूंदै की इस मिनी एसयूवी की टक्कर टाटा एचबीएक्स से होने वाली है। टाटा एचबीएक्स के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
टाटा एचबीएक्स का ऑटो एक्सपो में पेश किया गया मॉडल 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) था। इसका मतलब चौड़े टायर, रूफ-रैक और कुछ अन्य पार्ट को छोड़कर फाइनल मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की तरह ही होगा। यह छोटी एसयूवी अल्ट्रॉज के बाद टाटा का दूसरा मॉडल है, जो कंपनी ने नए अल्फा मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित है। बता दें कि साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी हयूंदै बीते कुछ समय में एसयूवी सेगमेंट में काफी निवेश कर रही है। कंपनी भारत में एसयूवी सेगमेंट में लगातार अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही है।

Previous articleचीनी पोशाक निर्माता कंपनी ली निंग से नाता तोड़ने के बाद नए प्रायोजक की तलाश में जुटा आईओए
Next articleअक्षय कुमार ने ‘बेल बॉटम’ की टीम के साथ नई फिल्म साइन की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here