मदरलैंड संवाददाता, हसनपुरा(सीवान)
हसनपुरा(सीवान) ।प्रखण्ड के हरपुरकोटवा पंचायत स्थित बेचनगिरी के मठिया में मंगलवार को गुजरात से आये 6 लोग जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ० महेंद्र कुमार के द्वारा हेल्थ चेकअप किया गया।वही डॉ० श्री कुमार ने सभी लोगो को होम क्वारंटाइन करने को कहा।साथ ही डॉ० ने बताया कि गुजरात में भीम महतो की पत्नी बबिता देवी का असामयिक मृत्यु हो गया।जिनको गुजरात में ही बुखार हुआ था और बुखार के वजह से बबिता देवी का निधन हो गया।ये लोग गुजरात से ही एम्बुलेंस से डेड बॉडी लेकर अपने निवास स्थान आये थे।सबका हेल्थ चेकअप कर सबको फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है और सभी स्वस्थ हैं।