हरिद्धार। उत्तराखंड स्थित हरिद्धार में महाकुंभ 2021 के आयोजन के चलते एक अप्रैल 2021 से 16 अप्रैल 2021 के बीच वहां बंद कैदियों की पेशी दिल्ली अदालत में नहीं हो पाएगी। इस बाबत देहरादून पुलिस की तरफ से एक आग्रह पत्र जिला न्यायाधीश को भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया कि उत्तराखंड का अधिकांश पुलिसबल महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रदालुओं की सुरक्षा में लगे हैं। इसलिए जिन कैदियों को इस दौरान दिल्ली अदालत में पेश किया जाना है उनकी पेशी संभव नहीं है। दरअसल देश के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को अदालती समन पर अलग-अलग राज्यों में पेश किया जाता है। इसकी जिम्मेदारी जिस राज्य में आरोपी जेल में बंद होता है उस राज्य की पुलिस की होती है। उत्तराखंड में भी ऐसे बहुत सारे कैदी हैं जो दिल्ली में लंबित आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। विभिन्न अदालतों द्वारा इन कैदियों की पेशी के लिए समन जारी किए गए हैं। लेकिन क्योंकि हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है इसलिए इन कैदियो की पेशी दिल्ली या अन्य किसी राज्य की अदालत में करना संभव नहीं है। इसलिए उत्तराखंड पुलिस आयुक्त की तरफ से यह आग्रह पत्र जारी कर सभी अदालतों को सूचित किया गया है कि वह 17 अप्रैल के बाद इन कैदियों को अदालत मे पेश कर पाएंगे। इसलिए इनके मुकदमों में पेशी की तारीख 17 अप्रैल तक के लिए टाल दी जाए।