हरिद्वार! हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बसपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली! कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार ने सभी को पार्टी में शामिल करते हुए कांग्रेस की सदस्यता दिलाई! इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बना है! 2022 में जनता प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करने जा रही है! कहा कि आज हर वर्ग भाजपा और प्रदेश सरकार की नीतियों से त्रस्त है! प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में भाजपा ने जनता को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं दिया है! सतीश कुमार ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर बनी है! काले कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 10 माह से देश का किसान दिल्ली के बाडर पर धरने पर डटा है, लेकिन मोदी सरकार किसानों की सुनने को तैयार नहीं है! ऊपर से भाजपाई किसानों को देशद्रोही बताने में लगे हैं! उन्होंने कहा कि भाजपाई देश के युवाओं और देश के आम नागरिकों को यह भी बताए कि विभागों में पद खाली होने के बावजूद फिछले साढ़े चार साल से भर्ती क्यूं नहीं निकली! सरकारी नौकरियां खत्म करने को बैंकों का विलय क्यूं कर दिया गया! एलआईसी को प्राईवेट में क्यूं भेज दिया गया! क्यूं सरकार अब रेलवे, बिजली विभाग को प्राईवेट सेक्टर में भेजने में लगी है! क्या युवाओं से सरकारी नौकरियां छीन लेना, कोरोना काल में आम आदमी पर महंगाई की मार डाल देना देशभक्ति है! या कोरोना काल में बाजार, दुकाने बंद रहने के बावजूद दुकानदारों से बिजली के बिल, दुकानों के टैक्स की वसूली देशभक्ति है! सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार किसी की नहीं हो सकती! अगर है तो केवल उधोगपतियों की! इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, जिलाध्यक्ष एवं जनाधारहीन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह ने किया!

Previous article28 सितम्बर 2021
Next articleबीएचएल में किसान कांग्रेस, श्रमिक संगठनों ने किया भारत बंद का समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here