मुंबई। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लिए साल 2020 खुशियां लेकर आया, लेकिन इन खुशियों का वह मना पाती इससे पहले ट्रोल्स ने काफी बातें बोलीं, जिसको सुनने के बाद सपना अंदर से टूट गईं। हरियाणा ही नहीं पूरी दुनिया में आज अपनी पहचान बना चुकी सपना चौधरी नए साल पर ‘देसी लुक’ में नजर आईं। साल 2020 को विदाई उन्होंने अपने अंदाज में दी और बताया कि कैसे लाख मुसीबतों के बाद भी वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए फिर से हिम्मत जुटा चुकी हैं। सपना चौधरी ने ब्लैक ड्रेस में अपने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘इस साल, मैं हारी, मैं जीती, मैं रोई, मैं मुस्कुराई, मैं अंदर से टूटी गई। लेकिन फिर भी मैं दोबारा उठकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो गई।’ इसके साथ ही सपना चौधरी ने अपने प्रशंसकों को नए साल 2021 की शुभकामनाएं भी दी हैं’।
सपना की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोग कमेंट कर नए साल की बधाई के साथ उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप में कुछ खास है। एक अन्य ने लिखा-कतई सिंड्रेला लग री से। एक यूजर ने लिखा-आप जैसा कोई नहीं। यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी ने एक और तस्वीर साझा की थी। इसमें उन्होंने आलोचकों पर बिना किसी का नाम लिए ही तंज कसा था। तस्वीर के कैप्शन में सपना चौधरी ने लिखा था, ‘जोर लगा लो जितना, ये तो बस शुरुआत है, तु्म्हारे ही मुंह से कहलवा दूंगी, क्या बात क्या बात है। आपको बता दें कि 2020 की शुरुआत में ही सपना चौधरी ने वीर साहू से शादी की थी और अक्टूबर में वह मां बनी थीं। हालांकि उनके प्रशंसकों के लिए यह दोनों ही खबरें शॉकिंग थीं। इसकी वजह यह थी कि सपना चौधरी के मां बनने के बाद ही प्रशंसकों को उनकी शादी के बारे में पता चला था।

Previous article84 के सिख दंगों पर फिल्म बनाएंगे अली अब्बास जफर, मुख्य भूमिका निभाएंगे दिलजीत दोसांझ
Next article अक्षय गायत्री मंत्र जपते नजर आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here