नूंह/मेवात महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के प्रस्तावित 6 दिसंबर के एक दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और प्रस्तावित जगहों का मौका मुआयना कर डयूटियां सौंपी।
बता दें कि, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 6 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे नूंह जिला के शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेडी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह की माने तो राज्यपाल इसके बाद दोपहर को नलहड़ स्थित बाबा नल्हेश्वर शिव मंदिर में जायँगे और फिर कोटला झील का अवलोकन भी  करेंगे ।

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के साथ अन्य अधिकारी राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेडी, नलहड मंदिर व कोटला झील का निरीक्षण करते हुए।

राज्यपाल को सबसे पहले हरियाणा पुलिस की गारद सलामी  देगी।राज्यपाल इस दिन तीन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं, जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्यपाल के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेडी, नलहड़ के शिव मंदिर व कोटला झील का निरीक्षण किया।इस मौके पर एसपी वरुण सिंगला, एडीसी डॉक्टर सुभीता ढाका ,एसडीएम सलोनी शर्मा ,नलहड़ मेडिकल कॉलेज के उपनिदेशक सतेंद्र दुहन, नगराधीश जयप्रकाश, उप मण्डलाधीश नूंह सोनाली शर्मा आदि के अलावा उप तहसीलदार अख्तर हुसैन समेत अधिकारियों ने दौरा कर मौका मुआयना कर कार्यक्रम के लिए डयूटियां सौंपी गई।

Previous articleमूर्ति स्थापना दिवस पर खानपुर पुराना पेट्रोल पंप पर भव्य भंडारे का आयोजन
Next articleहुई हल्की बारिश से जहां रबी की बोई गई फसलों को सकून मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here