हरियाणा में भाजपा-JJP सरकार में आज (14 नवंबर) को नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी। आज सुबह 11 बजे गवर्नर सत्यदेव नारायण आर्य मनोहर लाल खट्टर सरकार के मंत्रियों को शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि अभी तक हरियाणा में कैबिनेट नहीं बन सका है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि JJP या भाजपा से कितने मंत्री शपथ लेंगे और उन्हें कौन-कौन सा विभाग मिलेगा।

7-8 मंत्री ही लेंगे शपथ
किन्तु खबर है कि आज पूरा कैबिनेट नहीं बनेगा 7-8 मंत्री ही शपथ लेंगे। इस बीच कई संभावित चेहरों के कैबिनेट में शामिल होने की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है। एक ऐसे ही चेहरे हैं, JJP की टिकट पर हिसार जिला की नारनौंद सीट से चुनाव जीतने वाले रामकुमार गौतम। संभावना है कि उन्हें भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि महकमा कौन-सा रहेगा यह तो समय ही बताएगा।

गौतम के मुताबिक
बता दें कि विधायक रामकुमार गौतम ने नारनौंद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए हरियाणा के तत्कालीन वितमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता कैप्टन अभिमन्यु को मात दी है। रामकुमार गौतम का कहना है कि पार्टी के मुखिया जो जिम्मेदारी सौंपेंगे उसे वो पूरी ईमानदारी से निभाकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का काम करेंगे। हालांकि मंत्री पद की लॉबिंग को लेकर रामकुमार गौतम ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी तक उनको कोई सूचना नहीं दी गई है।

Previous articleअयोध्या फैसले पर ओवैसी के बयान पर भड़के साक्षी महाराज कहा, गद्दारी की बात ना करें..
Next articleराफेल लड़ाकू विमान मामला : सर्वोच्च अदालत से मोदी सरकार को मिली राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here